इंग्लैंड में टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह लड़खड़ाता नजर आया था और इससे टीम इंडिया मुश्किलों में नजर आ रही थी। लेकिन अब भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर आ रही है। भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी केदार जाधव ने कहा है कि वो दो से तीन हफ्तों में पूरी तरह फिट हो जाएंगे और खेलना शुरू कर देंगे। आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट के बाद जाधव को सर्जरी करानी पड़ी थी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस साल के आईपीएल के शुरूआती मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए जाधव को सात अप्रैल को चोट लग गई थी।
चोटिल होने के कारण जाधव पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद जाधव ने मेलबर्न में सर्जरी कराई। जाधव ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘रिहैबैलिटेशन अच्छा चल रहा है। दो से तीन हफ्तों के बाद मैं फिट हो जाऊंगा और खेलना शुरू कर दूंगा। अब मुझे बल्लेबाजी की अनुमति मिल गई है लेकिन बारिश के कारण मैं ऐसा नहीं कर पा रहा हूं। दो हफ्तों में मैं खेलना शुरू कर दूंगा।’’
महाराष्ट्र के इस 33 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद से जल्दी उबर रहा हूं, इसलिए मैं खुश हूं।’’ आपको बता दें कि जाधव ने 40 मैचों की 27 पारियों में 39.90 की औसत और 109.01 के स्ट्राइक रेट से 798 रन बनाए हैं। इस दौरान जाधव ने 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। यही नहीं, जाधव को पार्टनरशिप तोड़ने में भी माहिर माना जाता है। जाधव ने अपनी फिर्की से 16 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 29 रन देकर 3 विकेट रहा है। साफ है कि जाधव की वापसी से टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिल सकती है।
Latest Cricket News