A
Hindi News खेल क्रिकेट रूट के आउट होने पर कोहली के जश्न मनाने के तरीके पर इस इंग्लिश ओपनर ने दिया बड़ा बयान

रूट के आउट होने पर कोहली के जश्न मनाने के तरीके पर इस इंग्लिश ओपनर ने दिया बड़ा बयान

भारतीय कप्तान ने रूट (80) को स्टंप पर सीधे थ्रो से रन आउट किया। रूट 63वें ओवर में दूसरे रन की कोशिश में रन आउट हुए। 

<p>विराट कोहली</p>- India TV Hindi विराट कोहली

बर्मिंघम: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स ने कहा कि शुरूआती टेस्ट में उनके साथी जो रूट के आउट होने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली के जश्न मनाने के तरीके से उन्हें कोई समस्या नहीं है क्योंकि सब अपने तरीके से विकेट लेने की खुशी मना सकते हैं। कोहली ने जो रूट का वनडे सीरीज के दौरान शतक का बल्ला गिराकर जश्न मनाने का मजाक उड़ाया था। भारतीय कप्तान ने रूट (80) को स्टंप पर सीधे थ्रो से रन आउट किया। रूट 63वें ओवर में दूसरे रन की कोशिश में रन आउट हुए। जेनिंग्स ने इस घटना को तरजीह नहीं दी और कहा,‘‘इसमें कोई दिक्कत नहीं। हर किसी को अपने तरीके से जश्न मनाने का अधिकार है। उसने जश्न मनाया और यह कूल है। ’’ 

इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 216 रन से स्टंप तक नौ विकेट पर 285 रन हो गया था। जेनिंग्स ने कहा कि मेजबान टीम मौके का फायदा उठाने से चूक गयी लेकिन वह अब भी ऐसा कर सकती है। आर अश्विन ने 60 रन देकर चार विकेट लिए। जेनिंग्स ने कहा,‘‘हम दोनों टीमों के बल्लेबाजी करने तक यह नहीं बता सकते कि अच्छा स्कोर क्या होगा।’’

उन्होंने रूट की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा,‘‘रूट ने शानदार बल्लेबाजी की। वह जिस तरह से पारी को आगे बढ़ाता है, वो शानदार है। आज उसके साथ बल्लेबाजी करने के दौरान मैंने काफी कुछ सीखा। हालांकि आउट होना काफी निराशाजनक है क्योंकि इससे वह बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सका।’’

एलिस्टेयर कुक के सस्ते में आउट होने के बाद जेनिंग्स ने रूट के साथ मिलकर 72 रन जोड़े लेकिन लंच के बाद उनका ध्यान दूसरी पिच पर एक कबूतर के आने से भंग हो गया और वह अगली ही गेंद पर आउट हो गये। उन्होंने कहा,‘‘मैंने निश्चित रूप से गलती की, मैं गेंद को नहीं समझ सका जिससे मेरे स्टंप उखड़ गये। मैं कबूतर को इसका दोष बिलकुल नहीं दे रहा। ’’ 

Latest Cricket News