A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल बने श्रीलंका के कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल बने श्रीलंका के कप्तान

इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले से दिमुथ करुणारत्ने बाहर हो गए हैं, उनकी जगह अब दिनेश चंडीमल श्रीलंका की कप्तानी कर रहे हैं।

Dimuth Karunaratne, England, Dinesh Chandimal, Sri Lanka- India TV Hindi Image Source : GETTY Dimuth Karunaratne

श्रीलंका के नियमित कप्तान दिमुथ करुणारत्ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं और अब उनकी जगह दिनेश चंडीमल  टीम की कप्तानी कर रहें हैं। करुणारत्ने को अंगूठे में चोट लगी है जिसके कारण वह पहला मैच नहीं खेल रहे हैं।

कप्तान चंडीमल ने इंग्लैंड खिलाफ आज खेले जा रहे पहले टेस्ट के लिए  टॉस के दौरान यह जानकारी दी। श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने टेस्ट सीरीज के लिए ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को टीम में शामिल किया है। 33 साल के मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए अब तक 86 टेस्ट मैच खेले हैं। हैमस्ट्रिंग चोट के कारण वह साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए थे।
टीमें :

इंग्लैंड : जक क्रॉवले, डोमिनिक सिबली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरैन, डोमिनिक बेस, जैक लीच, मार्क वुड, स्टुअर्ड ब्रॉड।

श्रीलंका : लाहिरु थिरिमाने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दिलरुवान परेरा, लसिथ एम्बुलेंसिया, अशिता फर्नांडो।

Latest Cricket News