टीवी शो कॉफी विद करण में महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के कारण भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और केएल राहुल सस्पेंड चल रहे हैं। इस टीवी शो को बॉलीवुड निम्राता निर्देशक करण जौहर होस्ट करते हैं। दोनों क्रिकेटर्स की सोशल मीडिया पर फजीहत होता देख अब खुद करण जौहर ने अपनी बात रखी है। करण ने इस विवाद के लिए खुद को भी जिम्मेदार ठहराया है।
ET Now को दिए इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा- 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं काफी जिम्मेदार फील कर रहा हूं क्योंकि यह मेरा शो था,मेरा प्लेटफ़ॉर्म था। मैंने उन्हें बतौर मेहमान अपने शो पर बुलाया था तो शो पर उनके कमेंट्स की जिम्मेदारी मेरी बनती है। मैं इस विवाद के बाद कई रातों तक सोया नहीं और यही सोचता रहा कि आखिर कैसे इस डैमेज को कंट्रोल करूं। मुझे कौन सुनेगा।" उन्होंने आगे कहा, "यह सब ऐसे जोन में चला गया जो कि आउट ऑफ कंट्रोल हो गया। यह मेरे शो पर हुआ इसलिए मैं माफी मांगता हूं।"
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने भी हार्दिक पांड्या और केएल राहुल मामले में करण जौहर को भी जिम्मेदार ठहराया है। श्रीसंत ने कहा था कि क्रिकेटर हार्दिक और राहुल के सेक्सिस्ट कॉमेंट मामले में शो के होस्ट करण जौहर भी बराबर के जिम्मेदार हैं। गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद हर किसी ने आलोचना की। दोनों को अनुशासनहीनता के आरोप में बीसीसीआई ने बैन किया हुआ है।
Latest Cricket News