A
Hindi News खेल क्रिकेट सोशल मीडिया पर निधन की खबर वायरल होने पर कपिल देव ने वीडियो मैसेज से दिया जवाब

सोशल मीडिया पर निधन की खबर वायरल होने पर कपिल देव ने वीडियो मैसेज से दिया जवाब

कपिले देव ने कहा "हाय, मैं कपिल देव बोल रहा हूं और मैं 11 नवंबर को बार्कले परिवार के साथ अपनी कहानी साझा करूंगा, कुछ क्रिकेट संबंधी कहानी, कुछ यादें।"

Kapil Dev replied to the video message when the news of his death went viral on social media- India TV Hindi Image Source : TWITTER/CHETANS1987 Kapil Dev replied to the video message when the news of his death went viral on social media

नई दिल्ली। भारत के विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने सोमवार को एक वीडियो जारी कर अपने निधन की अफवाहों को खारिज कर दिया। उन्होंने इस वीडियो में एक प्राइवेट बैंक से बात करने के बारे में बताया है। कपिल ने 21 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया जिसमें वे स्वास्थ लग रहे हैं।

कपिल की 23 अक्टूबर को एंजियोप्लस्टी हुई थी। वह 25 अक्टूबर को फोर्टिस-एस्कोटर्स हर्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली से डिस्चार्ज भी हो गए थे।

ये भी पढ़ें - SRH vs MI : प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद के लिए जीत जरूरी, मुंबई चैक करेगी अपनी बेंच स्ट्रेंथ

इससे पहले सोमवार को सोशल मीडिया पर यह खबर जोर पर थी कि कपिल दोबारा असप्ताल में भर्ती हो गए हैं। कुछ लोगों ने तो उनके निधन की अफवाहें भी उड़ा दी थीं।

इसके बाद कपिल ने एक वीडियो दारी किया और बताया, "हाय, मैं कपिल देव बोल रहा हूं और मैं 11 नवंबर को बार्कले परिवार के साथ अपनी कहानी साझा करूंगा, कुछ क्रिकेट संबंधी कहानी, कुछ यादें। त्योहार का सीजन चालू है इसलिए तैयार हो जाइए सवाल-जवाब के साथ।"

ये भी पढ़ें - IPL 2020, DC vs RCB : हार के बावजूद प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी तो कप्तान कोहली ने दिया ये बड़ा बयान

कपिल से जुडे सूत्र इस बात से गुस्सा और हैरान थे कि लोगों ने उनकी मौत की खबर फैला दी।

उनमें से एक ने आईएएनएस से कहा, "हर जगह नकारात्मक लोग होते हैं। गलत खबरों को दबाओ। वीडियो सोमवार को बनाया गया है, अफवाहों के आने के बाद। बैंक के साथ बातचीत ऑनलाइन होगी।"

कपिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था।

Latest Cricket News