A
Hindi News खेल क्रिकेट कानपुर ODI: 12 बॉल 22 रन और...

कानपुर ODI: 12 बॉल 22 रन और...

कानपुर: कप्तान धोनी के लिए वनडे में ये कोई नयी स्थिति नहीं थी जब टीम इंडिया को गिनी चुनी बॉलों पर ज़्यादा रन बनाने हो लेकिन लगता है कि कैप्टन कूल अपना मिडास टच अब

कानपुर ODI: 12 बॉल 22 रन और...- India TV Hindi कानपुर ODI: 12 बॉल 22 रन और...

कानपुर: कप्तान धोनी के लिए वनडे में ये कोई नयी स्थिति नहीं थी जब टीम इंडिया को गिनी चुनी बॉलों पर ज़्यादा रन बनाने हो लेकिन लगता है कि कैप्टन कूल अपना मिडास टच अब खोते जा रहे हैं। धोनी क्रीज़ पर हों और लक्ष्य हासिल न हो ये अब तक नामुमकिन था लेकिन आज कानपुर में वो हो गया जो किसी ने सोचा तक नहीं था।

रोहित शर्मा के 150 और रहाणे के 60 रन के बाद टीम इंडिया आराम से 304 के लक्ष्य की तरफ़ बढ़ रही थी लेकिन 47वें ओवर ने सारा सीन ही बदल डाला। इमरान ताहिर ने अपने 10वें ओवर की पहली ही बॉल पर सेट बैट्समैन रोहित शर्मा को अपनी गेंद पर कैच कर आउट कर दिया।

रोहित के आउट होने के बाद भी हालात नियंत्रण में थे क्योंकि क्रीज़ पर धोनी और सुरेश रैना थे लेकिन इमरान ने अपने अंतिम ओवर की पांचवी बॉल पर रैना को भी चलता कर दिया जिन्होंने बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में डूमनी को कैच थमा दिया। एक ही ओवर में दो विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया प्रेशर में आ गई।

अब टीम इंडिया को 12 बॉल में जीत के लिए 22 रन बनाने थे और क्रीज़ पर थे धोनी और स्टुअर्ट बिन्नी। ऐसे गुज़री 12 बॉलें:

48.1 ओवर- स्टेन धोनी को- 2 रन

48.2 ओवर- स्टेन धोनी को-1 रन(लेग बाय)

48.3 ओवर-स्टेन बिन्नी को-1 रन

48.4 ओवर-स्टेन धोनी को- 4 रन

48.5 ओवर-स्टेन धोनी को- 2 रन

48.6 ओवर-स्टेन धोनी को- 1 रन

49.1 ओवर-रबाडा धोनी को- 2 रन

49.2 ओवर-रबाडा धोनी को-1 रन

49.3 ओवर-रबाडा बिन्नी को-1रन

49.4 ओवर-रबाडा धोनी को- OUT

49.5 ओवर-रबाडा बिन्नी को-OUT

49.6 ओवर-रबाडा कुमार को-1रन

साउथ अफ़्रीका की 5 रन से जीत  

Latest Cricket News