केन विलियमसन ने पकड़ा साल का सबसे हैरतअंगेज कैच! बल्लेबाज समेत हर कोई रह गया सन्न
न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 58 रनों पर समेटी।
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने बेहतरीन कैच पकड़कर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया। विलियमसन ने इतना शानदार कैच पकड़ा कि क्रिकेट फैंस कैच को साल का सबसे अद्भुत कैच बताने लगे। विलियमसन गली में फील्डिंग कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने अपनी बाईं तरफ हवा में उड़कर एक हाथ से कैच पकड़ लिया। आइए आपको बताते हैं कि विलियमसन ने कैसे पकड़ा साल का सबसे हैरतअंगेज कैच।
विलियमसन ने लपका बेहतरीन कैच: इंग्लैंड की बल्लेबाजी का 16वां ओवर चल रहा था। टिम साऊदी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे। साऊदी के सामने बल्लेबाज थे स्टुअर्ट ब्रॉड। इस दौरान साऊदी की चौथी गेंद को ब्रॉड ऑफ साइड में खेलना चाहते थे। गेंद ब्रॉड के बल्ले का किनारा लेती हुई गली पर खड़े विलियमसन से काफी दूर से निकल रही थी लेकिन विलियमसन ने अपनी बाईं तरफ छलांग लगा दी। इस दौरान विलियमसन का शरीर पूरी तरह से हवा में था। विलियमसन ने हवा में डाइव लगाते हुए गेंद की तरफ अपना एक हाथ बढ़ाया और गेंद को कैच कर लिया।
विलियमसन के कैच को देखकर हर किसी ने दातों तले उंगली दबा लीं। स्टुअर्ट ब्रॉड समेत स्टेडियम में बैठे फैंस भी विलियमसन के कैच को देखकर हैरानी में पड़ चुके थे। विलियमसन के इस कैच को लेने के बाद पूरी कीवी टीम उन्हें बधाई देने लगी। आपको बता दें कि कीवी टीम ने पहले दिन इंग्लैंड को सिर्फ 58 रनों पर ऑल आउट कर दिया।