ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है लेकिन कप्तान केन विलियमसन ओपनर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल काफी प्रभावित हुए हैं। दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद विलियमसन ने कहा कि अगर उनकी टीम को सीरीज में वापसी करनी है तो उसे शतक जड़ने वाले टॉम ब्लंडेल जैसा जुझारू जज्बा अपनाना होगा।
ओपनर बल्लेबाज बल्लेबाज ब्लंडेल मेलबर्न में आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे, वह 121 रन बनाकर क्रीज पर टिके रहे जबकि न्यूजीलैंड के अन्य साथी खिलाड़ियों ने 488 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने विकेट गंवा दिये।
विलियमसन ने उनकी इस पारी को ‘अद्भुत’ करार दिया। उन्होंने चार दिन के अंदर दूसरा टेस्ट 247 रन से गंवाने के बाद कहा, ‘‘निश्चित रूप से उसने अपनी पारी के लिये कड़ी मेहनत की, मुश्किल काम था। लेकिन आपको इसी तरह की सकारात्मक चीजें देखनी होंगी क्योंकि यह सचमुच शानदार पारी थी। ’’
विलियमसन ने कहा, ‘‘उसने नेतृत्व किया और यह अहम है कि हम सभी उसकी पारी से प्रेरित हों। ’’ ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी 2020 से सिडनी में खेला जाएगा।
Latest Cricket News