A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC Test Player Rankings: केन विलियमसन ने दोबारा हासिल किया नंबर-1 का पायदान

ICC Test Player Rankings: केन विलियमसन ने दोबारा हासिल किया नंबर-1 का पायदान

विलियमसन ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल की पहली पारी में 49 रन और दूसरी पारी में 52 रन बनाए थे। उनकी बल्लेबाजी की मदद से कीवी टीम ने भारत को आठ विकेट से हराया था।

<p>Kane Williamson back as No.1 in ICC Test Player...- India TV Hindi Image Source : GETTY Kane Williamson back as No.1 in ICC Test Player Rankings

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में दोबारा नंबर-1 के पायदान पर आ गए हैं। वे अब दुनिया के नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बम गए हैं। ये उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन का फल है।

विलियमसन ने डब्ल्यूटीसी के फाइनल की पहली पारी में 49 रन और दूसरी पारी में 52 रन बनाए थे। उनकी बल्लेबाजी की मदद से कीवी टीम ने भारत को आठ विकेट से हराया था।

इस सूची में दूसरे स्थान पर स्टीव स्मिथ हैं, जो दो हफ्ते पहले टॉप स्पॉट पर थे। रॉस टेलर ने भी भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में 47 नाबाद रन बनाए थे, वे तीन पायदानों के फायदे से 14वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं, डेवॉन कॉनवे को 18 पायदानों का फायदा मिला है और अब वे 42वें स्थान पर आ गए हैं।

काइल जैमीसन, जो प्लेयर ऑफ द मैच बने थे, अब अपने गेंदबाजी करियर की बेस्ट रैंकिंग यानी कि 13वें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहली पारी में 31 रन देकर 5 विकेट लिए थे और दूसरी पारी में 30 रन देकर दो विकेट लिए थे।

PICS: कुछ इस तरह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले क्रिकेटर्स यूके में बिता रहे हैं समय

भारत के लिए, अजिंक्य रहाणे जिन्होंने 49 और 15 रन बनाए थे, वे अब 13वें स्थान पर आ गए हैं। विराट कोहली नंबर-4 पर हैं।

Latest Cricket News