आईसीसी ने टाला टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर फैसला, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया समर्थन
ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के अहम सदस्य रिचर्डसन ने कहा कि अभी फैसला करने में किसी तरह की जल्दी नहीं है।
बुधवार को हुई आईसीसी मीटिंग में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर फैसला एक और महीने के लिए टाल दिया है। कोरोनावायरस के कहर के कारण इस टूर्नामेंट पर भी काले बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में जब आईसीसी ने इसके आयोजन के लिए और समय लेने का फैसला किया तो ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन ने उनकी समर्थन किया है।
ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के अहम सदस्य रिचर्डसन ने कहा कि अभी फैसला करने में किसी तरह की जल्दी नहीं है।
क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार रिचर्डसन ने कहा, ‘‘यह जानना हमेशा अच्छा होता कि भविष्य में क्या होने वाला है लेकिन फैसला करने के लिये हम जितना संभव हो उतना समय ले सकते हैं और यह महत्वपूर्ण है। फैसला करने की कोई जल्दी नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह सही फैसला है। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने इस बीमारी को काफी अच्छी तरह से रोका है इसलिए इन गर्मियों में सामान्य स्थितियों में क्रिकेट के आयोजन को लेकर कुछ सकारात्मक माहौल बना है।’’
रिचर्डसन ने कहा,‘‘सबसे अच्छा फैसला करने के लिये समय लेना जरूरी है और सुनिश्चित करें कि हमने सर्वश्रेष्ठ निर्णय किया है।’’
इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि अगर टीम विश्व कप से पहले घरेलू क्रिकेट खेलती है तो यह अच्छा रहेगा लेकिन प्रबंधन जो भी फैसला करेगा खिलाड़ी उसका समर्थन करेंगे।
उन्होंने कहा,‘‘अगर हम इससे पहले कुछ घरेलू क्रिकेट खेलते हैं तो यह बोनस होगा। जो भी फैसला किया जाएगा हम उसके अनुसार चलेंगे।’’
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक टी20 विश्व कप नहीं जीता था और इस बार उसके पास अपनी घरेलू सरजमीं पर खिताब जीतने का बेहतरीन मौका होगा। रिचर्डसन ने कहा, ‘‘अभी ऐसा लगता है कि हर कोई वास्तव में जानता है कि टीम में उसकी भूमिका क्या है। टी20 क्रिकेट में यह काफी मायने रखता है।’’
ये भी पढ़ें - टीम में जगह ना मिलने पर खुद को पीड़ित समझते हैं उमेश यादव? दिया ये जवाब
उल्लेखनीय है, आईसीसी ने अपने बयान में कहा, "आईसीसी बोर्ड ने आज फैसला किया है कि वो टी-20 विश्व कप-2020 और अगले साल होने वाले महिला विश्व कप को लेकर विकल्पों पर चर्चा जारी रखेंगे और अगले महीने तक जब स्थिति और साफ हो जाएंगी तो इस पर चर्चा की जाएगी।"
बयान में कहा गया है, "बोर्ड ने फैसला किया है कि वो कोविड-19 के कारण लगातार बदल रही स्थितियों की समीक्षा करना चाहेगी और अपने सभी हितधारकों जिसमें सरकार भी शामिल है, के साथ मिलकर इस बात पर चर्चा करेगी कि किस तरह से टूर्नामेंट से जुड़े लोगों के स्वास्थ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट आयोजित किया जा सकता है।"
बयान के मुताबिक, "इस रणनीति में हम लगातार स्वास्थ, सुरक्षा, क्रिकेट, साझेदार और मेजबानों की स्थिति को परखेंगे और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करेंगे कि जो भी फैसला लिया जाए वो खेल, सदस्य और प्रशंसकों को ध्यान में रखकर लिया जाए।"
ये भी पढ़ें - जब पहली बार सचिन तेंदुलकर से हाथ मिलाने के बाद नहीं नहाए थे युवराज सिंह, कमेंट कर कही ये बात
गौरलतब है कि इससे पहले हुई मीटिंग में आईसीसी ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए 10 जून तक का समय माँगा था। जिसके बाद अब हुई बैठक में आईसीसी ने एक बार फिर इस फैसले को अगले महीने तक टाल दिया है। जिसमें आईसीसी टी20 विश्वकप के साथ अगले साल 2021 में होने वाले महिला टी20 विश्वकप का भविष्य भी शामिल है।