नई दिल्ली। वर्ष 2013 में आयी फिल्म ‘काई पो चे’ में छोटे बच्चे अली का किरदार निभाने वाले दिग्विजय देशमुख अब इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिखायी देंगे। आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 20 लाख रूपये में खरीदा।
वह महाराष्ट्र के लिये सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में खेलते हैं, जिसके लिये शानदार प्रदर्शन के बूते ही वह मुंबई इंडियंस टीम की नजर में आ सके जिसमें उन्होंने सात मैचों में नौ विकेट चटकाये थे।
दिग्विजय ने पीटीआई से कहा, ‘‘हां, मैं दिग्विजय हूं और मैंने ‘काई पो चे’ फिल्म में अली का किरदार निभाया था। मैं अभिनेता कभी नहीं था, मैं हमेशा से क्रिकेटर था। ’’ फिल्म में भी वह कंचे खेलने के अलावा क्रिकेट खेलते दिखते हैं।
Latest Cricket News