ग्लेन मैक्सवेल पर पूछा सवाल, तो पत्रकार पर फूट पड़ा जस्टिन लैंगर का गुस्सा! बाद में मांगी माफी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी से खेला जाना है।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में फिलहाल कुछ भी अच्छा होता नजर नहीं आ रहा है। टीम अपने घर पर भारत से पहली बार टेस्ट सीरीज हार गई और खिलाड़ी लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं। लगातार हार और खराब प्रदर्शन का असर खिलाड़ियों और कोच के बर्ताव पर भी दिख रहा है। हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर पत्रकार के सवाल पर बुरी तरह भड़क उठे और उलटा उसी से सवाल करने लगे। हालांकि बाद में लैंगर को अपने बर्ताव पर पछतावा हुआ और उन्होंने फौरन पत्रकार और हर किसी से माफी मांग ली।
दरअसल, ये सब तब हुआ जब पत्रकार ने लैंगर से ग्लेन मैक्सवेल से जुड़ा सवाल पूछ दिया। पत्रकार ने लैंगर से पूछा, 'वो (ग्लेन मैक्सवेल) टेस्ट क्रिकेट खेलने ब्रिटेन जाना चाहते थे, उनसे कहा गया, आप ऑस्ट्रेलिया ए दौरे पर टीम के साथ नहीं आ रहे हो, और फिर वो यूएई भी नहीं गए। क्या आप समझ सकते हो कि वो इतना कनफ्यूज क्यों रहते हैं?'
इस सवाल पर लैंगर बुरी तरह से भड़क उठे और उन्होंने पत्रकार से सवाल किया, 'क्या आपको सच में पता है क्या हुआ था?' इस सवाल पर पत्रकार ने कहा, 'मैं पूछ रहा हूं।' लैंगर ने फिर पूछा, 'क्या आप वाकिफ हैं कि क्या हुआ था?' पत्रकार ने कहा, 'जस्टिन, मैं पूछ रहा हूं।'
लैंगर का गुस्सा बढ़ता जा रहा था और उन्होंने गुस्से में कहा, 'आप क्या पूछ रहे हैं?' पत्रकार ने कहा, 'मैं पूछ रहा हूं कि उन्हें आदेश किसने दिया, ट्रेवर हॉन्स ने कहा था कि उन्होंने नहीं दिया था। उस आदेश को जानने के बाद मैं जानना चाहता हूं कि सेलेक्सऩ पैनल में शामिल किस शख्स ने ऐसा आदेश दिया?'
लैंगर लगातार गुस्सा हो रहे थे और उन्होंने फिर पूछा, 'क्या ऐसा हुआ था?' पत्रकार ने कहा, 'यही मेरा सवाल है।' लैंगर ने कहा, 'देखिए आप मुझसे कह रहे हैं कि ऐसा हुआ था, बल्कि मैं आपसे पूछ रहा हूं कि क्या ऐसा हुआ था? मैं सवाल कर रहा हूं कि क्या ऐसा हुआ था?' इस सवाल पर पत्रकार ने फिर से सवाल किया और पूछा, 'तो आपको इस मामले की कोई जानकारी नहीं है कि मैक्सवेल या उनके मैनेजर से ऐसा कुछ कहा गया?' इसके जवाब में लैंगर ने कहा, 'नहीं, मुझे इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है।' लैंगर का गुस्सा बहुत ज्यादा बढ़ गया और उन्होंने पत्रकार को यहां तक कह दिया, 'गैरजिम्मेदाराना बातें।'
हालांकि बाद में लैंगर को अपनी गलती का ऐहसास हुआ और उन्होंने उस पत्रकार और हर किसी से माफी मांग ली। लैंगर ने कहा, 'गुस्सा जाहिर करने के लिए माफी मांगता हूं, मुझे गुस्सा करना पसंद नहीं है लेकिन कई सारी कहानियां कही जा रही हैं। मैं अपने बर्ताव के लिए हर किसी से माफी मांगता हूं, मैं गुस्सा नहीं करना चाहता था। हम इसके बारे में बाद में बात करेंगे। सच बहुत खूबसूरत चीज है।'
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बुरी तरह से हारने के बाद मीडिया में काफी गुस्सा है और वो ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट से काफी तल्ख सवाल कर रहे हैं। यही वजह है कि आमतौर पर शांत रहने वाले लैंगर का गुस्सा भी फूट पड़ा। टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को अब भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है। दोनों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को खेला जाएगा।