A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v ENG, 1st T20I : जीत के बाद जेसन रॉय ने की जोस बटलर की जमकर तारीफ

IND v ENG, 1st T20I : जीत के बाद जेसन रॉय ने की जोस बटलर की जमकर तारीफ

इंग्लैंड ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले T20I मुकाबले मे भारत को 8 विकेट से हराते हुए 5 पांच मैचों की सीरीज मे 1-0 से बढ़त बना ली।

<p>IND v ENG, 1st T20I : जीत के बाद...- India TV Hindi Image Source : GETTY IND v ENG, 1st T20I : जीत के बाद जेसन रॉय ने की जोस बटलर की जमकर तारीफ

इंग्लैंड ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले T20I मुकाबले मे भारत को 8 विकेट से हराते हुए 5 पांच मैचों की सीरीज मे 1-0 से बढ़त बना ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 124 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जेसन राय ने 49 रनों की पारी खेली। वहीं, जोस बटलर ने 28 रनों का योगदान दिया। डेविड मलान 24 और जॉनी बेयरस्टो 26 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के बाद जेसन रॉय ने साथी खिलाड़ी जोस बटलर की जमकर तारीफ की।

मिताली राज ने क्रिकेट के मैदान में रचा इतिहास, इस मुकाम को छूने वाली बनी पहली महिला खिलाड़ी

जेसन रॉय ने कहा, "जीत के साथ सीरीज का आगाज करने पर बेहद खुशी हो रही है। मैंने बतौर सलामी बल्लेबाज 49 रनों का योगदान दिया। इसके बाद हमने जिस तरह से फील्डिंग और गेंदबाजी की, वो शानदार था। मैंने अपने स्किल और शॉट्स पर काम करते हुए राशिद के खिलाफ नेट्स में काफी अभ्यास किया। मैं अब 30 साल का हूं और जब भी आप मैच खेलते हो तो उससे बहुत कुछ सीखते हो।"

जेसन रॉय ने जोस बटलर की तारीफ करते हुए कहा, "बटलर बेहद खूबसूरती से शॉट खेल रहा था और अच्छी फॉर्म में नजर आया। अब सीरीज के बाकी मैचों में उसका खेल देखना दिलचस्प होगा।"

Latest Cricket News