इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की राष्ट्रीय टीम के कार्यक्रम से टकराव होने पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सितंबर-अक्टूबर में होने वाले बाकी मैचों में खेलने की संभावना नहीं है।
आईपीएल के बाकी मैचों और इंग्लैंड के बांग्लादेश और पाकिस्तान के सीमित ओवरों के दौरे के कार्यक्रम में टकराव होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड में WTC फाइनल के आयोजन से दुखी हैं पिटरसन, आईसीसी को दी यह सलाह
बटलर ने द टेलीग्राफ से कहा, ‘‘आम तौर पर आईपीएल की तिथियों का किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय मैचों से टकराव नहीं होता है जिससे इस टूर्नामेंट के लिये उपलब्ध होना आसान होता है। जब इसके कार्यक्रम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से टकराव होगा तो मेरा मानना है कि इंग्लैंड को प्राथमिकता मिलेगी। ’’
आईपीएल को जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के कई मामले पाये जाने के बाद मई में 29 मैचों के आयोजन के बाद स्थगित कर दिया गया था। इसके बाकी बचे मैच अब भारत के बजाय संयुक्त अरब अमीरात में होंगे।
Latest Cricket News