अहमदाबाद। इंग्लैंड के क्रिकेटर जोस बटलर ने मंगलवार को स्वीकार किया कि आईपीएल अनुबंध से होने वाले आर्थिक फायदे की अनदेखी नहीं की जा सकती लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ईसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिये उन्हें आईपीएल से बाहर रहने को कभी नहीं कहा। बटलर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए थे। वह अब सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये लौटे हैं और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलने के बाद ही जायेंगे।
ये भी पढ़ें - Road Safety World Series : केविन पीटर्सन ने की भारतीय गेंदबाजों की धुनाई, 202 के स्ट्राइकरेट से लगाए 5 छक्के
ब्रिटिश मीडिया ने दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से बाहर रहने की संभावना को लेकर बटलर की काफी आलोचना की है।
ये भी पढ़ें - IND vs ENG : टी20 के लिये हार्दिक पांड्या ने किया अभ्यास, धवन रह सकते हैं टीम से बाहर
बटलर ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा,‘‘मुझ से इस तरह की कोई बात नहीं हुई। दूसरे खिलाड़ियों का मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की घोषणा से पहले आईपीएल में भागीदारी का अनुबंध हो गया था।’’
ये भी पढ़ें - टोक्यो ओलंपिक 2021 में नहीं होंगे विदेशी प्रशंसक
बटलर ने हालांकि यह कहा कि आईपीएल से तारीखों का टकराव होने पर कुछ खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट छोड़ सकते हैं।
उन्होंने कहा,‘‘हम सभी को आईपीएल के फायदे पता है। यह बड़ा टूर्नामेंट है और इससे काफी कमाई होती है। अनुभव भी मिलता है। शेड्यूल कठिन है और इसमें संतुलन नहीं है। ईसीबी और खिलाड़ी संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे है।’’
इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेंगे।
Latest Cricket News