स्टाकहोम। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद स्वीडन की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभायेंगे। स्वीडिश क्रिकेट महासंघ ने इसकी घोषणा की।
रोड्स अभी आईपीएल के लिये किंग्स इलेवन पंजाब के साथ क्षेत्ररक्षण कोच के तौर पर दुबई में हैं।
महासंघ ने बयान में कहा,‘‘स्वीडिश क्रिकेट महासंघ ने जूनियर क्रिकेट में निवेश के लिये दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटर जोंटी रोड्स को मुख्य कोच नियुक्त किया है।’’
ये भी पढ़ें - इटली के फुटबॉल क्लब नैपोली के अध्यक्ष पाए गए कोविड-19 पॉजिटिव
रोड्स ने कहा कि वह इस नयी चुनौती के लिये तैयार हैं क्योंकि यह देश अपने क्रिकेट के लिये मशहूर नहीं है।
उन्होंने कहा,‘‘मैं अपने परिवार के साथ स्वीडन जाने और स्वीडन क्रिकेट समुदाय के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हूं। यह मौका सही समय पर मिला है। मैं जल्द से जल्द अपना काम शुरू करना चाहता हूं।’’
ये भी पढ़ें - सुनील छेत्री ने इसे बताया अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ मैच, लेकिन खुद को नहीं मिला था खेलने का मौका
हाल ही में जोंटी रोड्स ने कहा था लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे खिलाड़ियों को मैच परिस्थितियों के अनुरूप ढलने के लिये इंडियन प्रीमियर लीग से पहले अभ्यास मैचों की जरूरत है।
रोड्स ने कहा,‘‘कौशल की बात करें तो सभी खिलाड़ी लय में लौट आये हैं और नेट्स पर अपना स्वाभाविक खेल दिखा रहे हैं जो रोचक है क्योंकि लॉकडाउन के दौरान वे अधिक अभ्यास नहीं कर सके।’’
ये भी पढ़ें - पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर का बड़ा खुलासा, गांगुली को सफल कप्तान बनाने में इस खिलाड़ी का था अहम योगदान
उन्होंने कहा,‘‘हम कोशिश कर रहे हैं कि मैच परिस्थितियों में ढलने के लिये एक या दो अभ्यास मैच कराये जा सकें। भारत में क्रिकेट बहुत खास है । मैने आईपीएल के दौरान देखा है। होटल के कमरों में परिवार और दोस्तों के साथ रात को डिनर लेना वगैरह। लेकिन ये पेशेवर क्रिकेटर हैं और सबसे कठिन ‘बायो बबल’ नहीं बल्कि खेलने का मौका नहीं मिलना है । खिलाड़ी बायो बबल में रहने के लिये तैयार होकर आये हैं।’’
Latest Cricket News