इंग्लैंड क्रिकेट टीम के चयनकर्ता एड स्मिथ का मानना है कि जॉनी बेयरस्टो का टेस्ट क्रिकेट में अभी भी भविष्य बचा हुआ है। बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम से बाहर कर दिया गया है।
स्काई स्पोर्ट्स ने स्मिथ के हवाले से कहा, "इसमें कोई भी संदेह नहीं है कि वह (बेयरस्टो) सभी प्रारूपों में बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं और उनके लिए कोई दरवाजे बंद नहीं हैं। हम पूरी तरह से जानते हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट में क्या कर सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "लेकिन, अभी वही स्थिति है जो कोरोना वायरस से लगे प्रतिबंध के पहले थी। श्रीलंका के उस दौरे पर जोस बटलर टीम में थे और बेन फोक्स उनके विकल्प।"
स्मिथ ने कहा, "मैं इस तरह की कोई बात नहीं करूंगा कि बेयरस्टो के लिए रास्ते बंद हो गए हैं। उनको लेकर हमें समझ है कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं जिन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूपों में कई शानदार पारियां खेली हैं।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 8 जुलाई से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा जिसमें ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम की कप्तानी संभालेंगे। वह इंग्लैंड के 81वें टेस्ट कप्तान होंगे। इस सीरीज के साथ ही COVID-19 महामारी के कारण मार्च से ठप्प पड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी।
बता दें, इस हफ्ते की शुरुआत में यह पुष्टि की गई थी कि स्टोक्स नियमित कप्तान जो रूट की जगह लेंगे। रूट पहले टेस्ट के आसपास दूसरे बच्चे के पिता बनने वाले है, जिसके चलते वह टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
तीन टेस्ट मैचों की ये सीरीज कोविड-19 महामारी के चलते दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेली जायेगी। सीरीज का दूसरा और तीसरा टेस्ट मैनचेस्टर में क्रमश: 16 से 20 जुलाई और 24 से 28 जुलाई तक खेला जायेगा।
(With IANS inputs)
Latest Cricket News