इंग्लैंड की टीम अब वनडे क्रिकेट की सबसे बेहतरीन टीमों में शुमार की जाने लगी है। टीम को वनडे में इतना मजबूत बनाने वाले उनके खिलाड़ी हैं जो मैच दर मैच नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और फाइनल वनडे में भी इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर सीरीज पर अपना कब्जा जमाया। इसके अलावा टीम के ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी शतक ठोककर बड़े रिकॉर्ड पर अपना नाम लिखवा लिया।
बेयरस्टो ने सिर्फ 58 गेंदों में शतक लगाया और इंग्लैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज शतक लगाया। बेयरस्टो ने अपनी पारी ने 60 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में बेयरस्टो ने 9 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े। बेयरस्टो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने पहले 50 रन 38 गेंद और दूसरे 50 रन सिर्फ 20 गेंदों में ही ठोक दिए।
बेयरस्टो की इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड को आसानी से हरा दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 224 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम ने सिर्फ 32.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज को भी अपने नाम कर लिया।
Latest Cricket News