A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हेस्टिंग्स ने कहा, भारत दौरे तक फिट हो जाऊंगा

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हेस्टिंग्स ने कहा, भारत दौरे तक फिट हो जाऊंगा

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स को यकीन है कि वह अगले महीने होने वाले भारत के सीमित ओवरों के दौरे के समय तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

Jon Hastings | AP Photo- India TV Hindi Jon Hastings | AP Photo

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स को यकीन है कि वह अगले महीने होने वाले भारत के सीमित ओवरों के दौरे के समय तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे। भारत के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 17 सितंबर से होगी और इसका समापन 11 अक्टूबर को होगा। ससेक्स के खिलाफ वॉरसेस्टरशर के 4 दिवसीय काउंटी मैच के दौरान बाएं पैर में चोट लगने के बाद हेस्टिंग्स को पिछले हफ्ते इंग्लैंड से वापस ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा था।

हालांकि चोट के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के इस 31 वर्षीय गेंदबाज को आशा है कि वह भारत दौरे पर खेले जाने वाली 5 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे। एक ऑस्ट्रेलियन वेबसाइट को दिए बयान में हेस्टिंग्स ने कहा, ‘मुझे अपने बाएं टखने में थोड़ी देर के लिए दर्द महसूस हुआ था और मैंने सोचा कि मुझे इसकी जांच करानी चाहिए। निश्चित तौर पर अब सीरीज आ रही हैं और मैं इस बात को सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं इस सीरीज के लिए टीम की चयन प्रक्रिया तक के लिए बिल्कुल ठीक हो जाऊं।’

उन्होंने कहा, ‘बेशक मैं भारत दौरे का हिस्सा बनना चाहता था लेकिन मेरे पैर में चोट लग गई। कुछ हफ्ते आराम के बाद मैं तैयारी करूंगा और उम्मीद करता हूं कि घरेलू एकदिवसीय कप और भारत में एकदिवसीय सीरीज के लिए ठीक हो जाऊंगा। इस तरह की चोट से वापसी करने में 6-12 सप्ताह तक लग जाते हैं। लेकिन डॉक्टर कह रहे हैं कि यह पिछली चोट जितनी बुरी नहीं है इसलिए उम्मीद करता हूं कि कुछ हफ्तों में मैं ठीक हो जाऊंगा। मैं इस दौरे पर सर्वश्रेष्ठ करना चाहता हूं क्योंकि मैं उस उम्र पर पहुंच रहा हूं जहां आपको नहीं पता होता कि आपका कौन सा दौरा आपका अंतिम होगा।’

Latest Cricket News