A
Hindi News खेल क्रिकेट 'ब्लैक लाइव्स मैटर' कैंपन के समर्थन में आए जोफ्रा आर्चर कहा, 'नस्लीय भेदवाव बिल्कुल सही नहीं'

'ब्लैक लाइव्स मैटर' कैंपन के समर्थन में आए जोफ्रा आर्चर कहा, 'नस्लीय भेदवाव बिल्कुल सही नहीं'

आपको बता दें कि आर्चर भी एक अश्वेत खिलाड़ी हैं और पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे पर उनके साथ भी स्टेडियम में मौजूद एक दर्शक ने नस्लीय टिप्पणी की थी।

Jofra Archer, racsim, Geroge Floyd, England, cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Jofra Archer

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अमेरिकी अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है। जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पुलिस कस्टडी में हुई थी जिसके बाद अमेरिका के नगारिक प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर गए हैं।

इस विरोध प्रदर्शन को पूरे विश्व से समर्थन मिल रहा है और इसके लिए सोशल मीडिया 'ब्लैक लाइव्स मैटर' कैंपन तेजी के साथ फैल रहा है।

जोफ्रा आर्चर इस घटना से काफी आहत हुए हैं और उन्होंने डेली मेल के अपने कॉलम में लिखा, ''मैं इस बात के लिए खुश हूं कि 'ब्लैक लाइव्स मैटर' कैंपन पूरी दुनिया में फैल गया है।''

यह भी पढ़ें- माइकल क्लार्क को मिला ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया सम्मान, सोशल मीडिया पर जताया आभार

आपको बता दें कि आर्चर भी एक अश्वेत खिलाड़ी हैं और पिछले साल न्यूजीलैंड दौरे पर उनके साथ भी स्टेडियम में मौजूद एक दर्शक ने नस्लीय टिप्पणी की थी।

उन्होंने कहा, ''एक व्यक्ति होने के नाते मैं हमेशा उन चीजों के खिलाफ आवाज उठाऊंगा जो मनुष्य से जुड़ा हुआ होगा। मेरी निजी राय यह है कि हमें अपनी आवज को दबा कर नहीं रखना चाहिए क्योंकि नस्लीय भेदभाव किसी के लिए भी अच्छा नहीं हो सकता है।''

आर्चर इंग्लैंड के लिए अबतक कुल 7 टेस्ट और 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, ''हम सब एक देश में रहते हैं। अगर आप इंग्लैंड में हैं तो आपको बाकी नागरिकों की तरह खेलने का पूरा अधिकार मिलता है।''

उन्होंने कहा, ''दुनिया के लिए एक तस्वीर यह भी है कि 2019 विश्व कप जीतने के बाद जोस बटलर और आदिल राशिद मुझसे गले मिल रहे हैं। यह दिखाती है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम में किसी के लिए किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है।''

 

Latest Cricket News