इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का कहना है कि प्लेइंग इलेवन में अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के स्थान पर चुने जाने के बाद से वह अब भी असमंजस हैं और उन्हें उम्मीद है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी शुरुआती टेस्ट के दौरान वह अपनी योग्यता साबित कर सकेंगे।
इंग्लैंड टीम ने बुधवार को पहले टेस्ट के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन में अनुबवी तेज गेंदबाज ब्रॉड को शामिल नहीं किया गया। हालांकि जिम्मी एंडरसन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर को कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स और स्पिनर डॉम बेस के साथ टीम में चुना गया।
युवा तेज गेंदबाज आर्चर ने कहा, ‘‘मैं अब भी नहीं जानता कि मुझे ब्रॉड की जगह मंजूरी कैसे मिली, मैं आज तक इसे लेकर उलझन में हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि यह मौका दिया गया और उम्मीद करता हूं कि मुझे यह दिखाने का मौका मिलेगा कि मुझे क्यों चुना गया था।’’
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 8 जुलाई से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ। इस टेस्ट के जरिए कोरोना के चलते 117 दिन से ठप्प पड़े इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो गई है।
सीरीज के पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने एक घुटना जमीन पर टिकाकर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान को अपना समर्थन किया। साथ ही दोनों टीमों की टीशर्ट पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का लोगो भी लगा था।
गौरतलब है कि आर्चर इंग्लैंड की मौजूदा टेस्ट टीम में इकलौते अश्वेत खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने साथियों के इस समर्थन की प्रशंसा की है। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स के ‘न्यू जोन’ में कहा, ‘‘समर्थन मिलना शानदार था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह वर्ष अश्वेत समुदाय के ही नहीं बल्कि सभी के लिये आंखे खोलने वाला रहा है।’’
(With PTI inputs)
Latest Cricket News