A
Hindi News खेल क्रिकेट फुटबॉलर जाहा पर हुई नस्लीय टिप्पणी पर बोले जोफ्रा आर्चर, गिरफ्तारी कीबोर्ड सूरामओं को डराएगी

फुटबॉलर जाहा पर हुई नस्लीय टिप्पणी पर बोले जोफ्रा आर्चर, गिरफ्तारी कीबोर्ड सूरामओं को डराएगी

आर्चर ने कहा फुटबॉल क्लब क्रिस्टल पैलेस के खिलाड़ी विलफ्राइड जाहा पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले 12 साल के बच्चे की गिरफ्तारी कीबोर्ड पर उंगली चलाने वाले सूरमाओं को डराएगी।

Jofra Archer speaks on racist remarks made on footballer Jaha, arrest will threaten keyboard warrior- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Jofra Archer speaks on racist remarks made on footballer Jaha, arrest will threaten keyboard warriors

साउथैम्पटन। इंग्लैंड के क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के फुटबॉल क्लब क्रिस्टल पैलेस के खिलाड़ी विलफ्राइड जाहा पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले 12 साल के बच्चे की गिरफ्तारी कीबोर्ड पर उंगली चलाने वाले सूरमाओं को डराएगी। रविवार को खेले गए मैच से पहले जाहा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें एक शख्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर नस्लीय फवती कसी थी। यह शख्स एस्टन विला का प्रशंसक था जिसने जाहा से कहा था कि अगर वह एस्टन विला के खिलाफ गोल करते हैं तो वह भूत बनकर उनके पास आएगा।

वेस्ट मिडलैंड की पुलिस ने 27 साल के जाहा को ट्वीट करते हुए कहा था कि वह इस मामले को देखेंगे और कुछ ही घंटों बाद उन्होंने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

वेस्ट मिडलैंड की पुलिस ने ट्वीट किया, "हमें आज फुटबालर को भेजे गए नस्लीय मैसेज के बारे में जानकारी मिली। उनको देखने के बाद और जांच करने के बाद हमने उस लड़के को गिरफ्तार कर लिया है।"

ये भी पढ़ें - कप्तान के तौर पर बेन स्टोक्स की निराशाजनक शुरुआत, 17 साल पहले माइकल वॉन के साथ हुआ था ऐसा

उन्होंने कहा, "12 साल के सोलीहुल को हिरासत में ले लिया गया है। नस्लवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"

इस पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा, उम्मीद है कि यह कीबोर्ड सूरमाओं को डराएगा।

Latest Cricket News