चेन्नई। भारत में पहली बार टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर ने कहा है कि मेजबान टीम के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज में आईपीएल का उनका अनुभव काम नहीं आएगा। आर्चर पिछले कुछ समय से भारत में आईपीएल में खेलते आ रहे हैं। लेकिन वह पहली बार यहां टेस्ट मैच खेलेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट शुक्रवार से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें - रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाने वाले इस भारतीय तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास
आर्चर, स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे से आराम दिया गया था और ये टीम से पहले ही भारत पहुंच गए थे। उन्होंने अपनी टीम से पहले ही अभ्यास शुरू कर दिया था।
ये भी पढ़ें - टी नटराजन ने शेयर की अपने स्वागत की तस्वीरें, कहा ये हैरान करने वाला था
आर्चर ने मंगलवार को मीडिया से कहा, "मैं कभी यहां टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला हूं। आप वास्तव में इसकी तुलना नहीं कर सकते (भारत में टेस्ट और सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलने का)।"
उन्होंने अपनी गेंदबाजी स्पेल को लेकर कहा कि यह टीम संयोजन पर निर्भर करेगा।
आर्चर ने कहा, "अगर हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलते हैं तो मुझे लगता है कि मुझे ज्यादा लंबे स्पैल्स में गेंदबाजी नहीं करनी पड़ेगी। मुझे लगता है कि यह गेंदबाजों की क्वालीटी और समय पर निर्भर करेगा।"
Latest Cricket News