पहले टी20 मैच में तीन विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने मैच के बाद कहा कि वह पावरप्ले में पहले डॉट गेंद डालने की सोचते हैं और उसके बाद विकेट लेने की। अगर उन्हें इस दौरान विकेट मिलती है तो यह उनके लिए बॉनस है। आर्चर ने यही प्लान भारतीय टीम के खिलाफ इस्तेमाल किया और केएल राहुल को बोल्ड कर पहला विकेट हासिल किया।
भारत के खिलाफ इस लाजवाब परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
मैच के बाद आर्चर ने कहा "जब मुकाबला कठिन होता है तो आपको सेटअप करना होता है और कड़े मुकाबले में मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर निकल कर आता है। इंग्लैंड के खेमे में वर्ल्ड क्लास गेंदाज है। पावरप्ले में मैं खाली गेंद डालने के लिए जाता हूं और फिर में विकेट के लिए, अगर मुझे विकेट मिलती है तो यह मेरे लिए बोनस होता है।"
इस मैच में शॉर्दुल ठाकुर को उन्होंने तीखी बाउंसर पर आउट किया था। अपनी बाउंसर गेंद के बारे में उन्होंने कहा आमतौर पर मैं उस गेंद का तब इस्तेमाल करता हूं जब बल्लेबाज नया हो या फिर शॉट बॉल डालते समय बाउंड्री लंबी हो। इस मैच में सब अच्छा रहा।
उल्लेखनीय है, इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था। मॉर्गन का यह फैसला सही साबित हुआ और टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन रन बना सकी। इस दौरान श्रेयस अय्यर ने 67 रन की सर्वाधिक पारी खेली थी।
125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जेसन रॉय और जॉस बटलर ने अच्छी शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। रॉय ने आउट होने से पहले 49 रन बनाए। अंत में बेयरस्टो ने 26 और डेविड मलान ने 24 रन की पारी खेलकर इंग्लिश टीम को 15.3 ओवर में ही मैच जिताया।
Latest Cricket News