नई दिल्ली| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर ने छह साल पहले ही यह भविष्यवाणी कर दी थी कि जो बाइडन अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनेंगे। अमेरिका में जो बाइडन ने डॉनाल्ड ट्रंप को हराया है और अब वह अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति चुने गए हैं।
बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद आर्चर का छह साल पुराना एक ट्वीट वायरल हो रहा है और लोग उस ट्वीट को बाइडन की जीत के साथ जोड़कर देख रहे है।
आर्चर ने चार अक्टूबर 2014 को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने केवल एक शब्द लिखा था- "जो।"
ये भी पढ़ें - IPL 2020 : कोहली को कप्तानी से हटाए जाने वाले गंभीर के बयान से सहमत नहीं सहवाग, दिया ये बड़ा बयान
अब इसे लोग बाइडन की जीत से जोड़ रहे हैं और आर्चर की भविष्यवाणी के तौर पर देख रहे हैं।
आर्चर की टीम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल-13 के प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। लेकिन टूर्नामेंट में आर्चर का प्रदर्शन अच्छा रहा था और उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट चटकाए थे।
Latest Cricket News