इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर उस मेडल को खो बैठे थे जो उन्हें 2019 वर्ल्ड कप जीतने के बाद मिला था। आर्चर ने बताया कि फ्लैट शिफ्ट करने के दौरान उनका ये मेडल खो गया था जो उन्होंने लॉकडाउन के दौरान ढूंढने पर मिला। आर्चर ने इस मेडल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'बेतरतीब ढंग से तलाशी के बाद बेडरुम में गेस्ट मिला।'
उल्लेखनीय है, हाल ही में आर्चर ने इस बात की जानकारी बीबीसी में देते हुए आर्चर ने कहा, “मेरा पदक एक तस्वीर के साथ टंगा था लेकिन घर बदलने के बाद वह तस्वीर है लेकिन पदक नहीं मिल रहा है। मैंने पूरा घर छान मारा लेकिन अभी तक यह नहीं मिला।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि पदक घर में ही है। मैं उसे ढूंढते-ढूंढते पागल हो रहा हूं लेकिन मिल नहीं रहा है।’’
ये भी पढ़ें - जेसन रॉय पर जब लगा 5 बल्ले तोड़ने का आरोप, तो पाकिस्तान सुपर लीग के फ्रेंचाईसी मालिक की खुली पोल
बता दें कि इंग्लैंड ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार आईसीसी विश्वकप 2019 में कब्ज़ा जमाया था। जो कि पूरे इंग्लैंड के लिया काफी ख़ास पल था। इतना ही नहीं आर्चर ने इस विश्वकप में 20 विकेट लिए थे। जिसके चलते उनका प्रदर्शन भी इस विश्वकप में सराहनीय था। यही कारण है कि ऐतिहासिक पदक खो जाने के कारण आर्चर काफी निराश हैं।
Latest Cricket News