A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG : जो रूट ने बेन स्टोक्स को बताया टीम की धड़कन, क्रिकेट से ब्रेक लेने पर कही ये बात

IND vs ENG : जो रूट ने बेन स्टोक्स को बताया टीम की धड़कन, क्रिकेट से ब्रेक लेने पर कही ये बात

स्टोक्स को टीम की धड़कन बताते हुए रूट ने कहा कि भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही श्रृंखला में उसकी कमी खलेगी।   

Joe Root told Ben Stokes the beat of the team, said this on taking a break from cricket IND vs ENG- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Joe Root told Ben Stokes the beat of the team, said this on taking a break from cricket IND vs ENG

नॉटिंघम। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपने दोस्त और स्टार हरफनमौला बेन स्टोक्स के बारे में कहा कि उसने हमेशा टीम को सर्वोपरि रखा है और अब समय है कि वह खुद को तरजीह दे। स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से खेल से ब्रेक लिया है। 

स्टोक्स को टीम की धड़कन बताते हुए रूट ने कहा कि भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही श्रृंखला में उसकी कमी खलेगी लेकिन जिस दौर से वह गुजर रहा है, उसमें क्रिकेट गौण है। 

उन्होंने कहा ,‘‘मैं चाहता हूं कि मेरा दोस्त अच्छा रहे। जो भी बेन को जानता है, उसे पता है कि वह दूसरों को अपने से ऊपर रखता है  अब उसे खुद पर ध्यान देने की जरूरत है। उसे जितना समय चाहिये, देना चाहिये। पूरी टीम उसके साथ है।’’ 

उन्होंने कहा कि स्टोक्स जैसे खिलाड़ी की कोई जगह नहीं ले सकता लेकिन उन्हें यकीन है कि सैम कुरेन जैसे युवा अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Latest Cricket News