साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज बेशक अपनी विकेट लेने की क्षमता के लिए मशहूर हों लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन उन्होंने बल्ले से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। केशव टेस्ट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले संयुक्त रूप से तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट द्वारा फेंके गए 82वें ओवर में 28 रन जुटाए। उन्होंने पहली तीन गेंदों पर तीन चौके और इसके बाद दो छक्के लगाए। आखिरी गेंद पर विकेटकीपर ने गेंद छोड़ दी और बाय के चार रन मिले।
केशव से पहले वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और आस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली ने टेस्ट में एक ओवर में 28 रन ही बनाए थे। लारा ने यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था, जबकि बैली इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के एक ओवर में 28 रन बनाए थे।
हालांकि इसके बावजूद मेजबान साउथ अफ्रीका को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने टीम ने इस मैच में पारी और 53 से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। साउथ अफ्रीका की सीरीज में यह लगातार दूसरी हार थी।
Latest Cricket News