A
Hindi News खेल क्रिकेट न्यूजीलैंड से निपटने के लिए जीतन पटेल को इंग्लैंड ने बनाया गेंदबाजी सलाहकार

न्यूजीलैंड से निपटने के लिए जीतन पटेल को इंग्लैंड ने बनाया गेंदबाजी सलाहकार

पटेल इसके कारण प्लंकेट शील्ड प्रतियोगिता के शुरुआती तीन मैच नहीं खेलेंगे। अगले सप्ताह इंग्लैंड के क्राइस्टचर्च पहुंचने पर पटेल टीम से जुड़ेंगे।

Jitan Patel- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Jitan Patel

लंदन। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए जीतन पटेल को स्पिन गेंदबाजी सलाहकार के रूप में टीम के साथ जोड़ा है। क्रिकेट वेलिंग्टन के साथ पटेल का करार है। हालांकि, उसने पटेल को इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ने की अनुमति दे दी है।

पटेल इसके कारण प्लंकेट शील्ड प्रतियोगिता के शुरुआती तीन मैच नहीं खेलेंगे। अगले सप्ताह इंग्लैंड के क्राइस्टचर्च पहुंचने पर पटेल टीम से जुड़ेंगे।

आईसीसी ने पटेल के हवाले से बताया, "मुझे मौका मिला और मैंने क्रिकेट वेलिंग्टन से बात की। वह इसे लेकर बहुत सकारात्मक थे। सबसे पहले इसके जरिए खेल से इतर मेरा विकास होगा और मेरे टीम में न होने से अन्य खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा।"

पटेल ने कहा, "मुझे नहीं पता कि यह कैसा रहेगा और मुझे यह भी नहीं पता है कि क्या मैं इसमें बेहतर कर पाऊंगा। लेकिन मैं प्रयास जरूर करना चाहूंगा। मैं समझता हूं कि मेरे पास कुछ ऐसी चीजें हैं जो कुछ खिलाड़ियों को मदद कर सकती है।"

पटेल ने न्यूजीलैंड के लिए अबतक 24 टेस्ट, 43 वनडे और 11 टी-20 मैच खेले हैं।

Latest Cricket News