नई दिल्ली। भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का मानना है कि बड़े स्तर पर महिला आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) का आयोजन देश, खेल और इससे जुड़ी युवा खिलाड़ियों के लिये अच्छा होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) महिला आईपीएल के आयोजन पर काम कर रहा है लेकिन अभी पुरुष लीग के साथ महिला टी20 चैलेंज ही आयोजित करता है।
झूलन ने स्पोर्ट्स टाइगर्स के कार्यक्रम ‘ऑफ द फील्ड’ में कहा,‘‘जहां तक आईपीएल का सवाल है तो हम चाहते हैं कि पूर्ण टूर्नामेंट शुरू होना चाहिए और हम सभी इसका इंतजार कर रहे हैं।’’
ये भी पढ़ें - BCCI ने IPL 2020 के लिए वीपीएस हेल्थकेयर को बनाया मेडिकल पार्टनर
उन्होंने कहा,‘‘महिला आईपीएल देश और युवा क्रिकेटरों के लिये सबसे बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि उन्हें भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा।’’
ये भी पढ़ें - रायुडू को वर्ल्ड कप से बाहर करने के फैसले समेत एमसके प्रसाद ने बताए अपने कार्यकाल के तीन सबसे कठिन निर्णय
महिला अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाली 37 वर्षीय झूलन ने कहा कि उम्र केवल एक नंबर है और खेल के प्रति जुनून अधिक मायने रखता है।
ये भी पढ़ें - ICC T20I Rankings : बाबर आजम को पछाड़ डेविड मलान बने नंबर वन बल्लेबाज
उन्होंने कहा,‘‘एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आप कभी उम्र के बारे में नहीं सोचते। आप केवल अपने जुनून, कड़ी मेहनत और खेल के प्रति लगाव के साथ आगे बढ़ते हो।’’
झूलन ने कहा,‘‘आप मैदान में जाना चाहते हो और यह एक खिलाड़ी के लिये सबसे संतोषजनक पल होता है। और मैं अपने खेल का पूरा लुत्फ उठा रही हूं।’’
Latest Cricket News