A
Hindi News खेल क्रिकेट महिला बिग बैश लीग में इस टीम की ओर से खेलती नजर आएंगी जेमिमा रौद्रिगेज

महिला बिग बैश लीग में इस टीम की ओर से खेलती नजर आएंगी जेमिमा रौद्रिगेज

भारत की युवा बल्लेबाज जेमिमा रौद्रिगेज आगामी महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगाडेस के लिये खेलेंगी ।

<p>महिला बिग बैश लीग में...- India TV Hindi Image Source : GETTY महिला बिग बैश लीग में इस टीम की ओर से खेलती नजर आएंगी जेमिमा रौद्रिगेज

मेलबर्न। भारत की युवा बल्लेबाज जेमिमा रौद्रिगेज आगामी महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगाडेस के लिये खेलेंगी। आयोजकों ने बुधवार को यह घोषणा की। 21 वर्ष की जेमिमा का यह लीग में पहला सत्र होगा। शेफाली वर्मा और राधा यादव भी 14 अक्टूबर से शुरू हो रही लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिये खेलेंगी।

जेमिमा ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा,‘‘ मेरा मुख्य लक्ष्य अच्छा क्रिकेट खेलना और उसका मजा लेना होगा । मुझे पता है कि ऐसा करने पर ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूंगी।’’ जेमिमा ऑस्ट्रेलिया से वनडे श्रृंखला हारने वाली भारतीय टीम में नहीं थी लेकिन हाल ही में ‘द हंड्रेड ’ श्रृंखला में उन्होंने नार्दर्न सुपरचार्जर्स के लिये शानदार प्रदर्शन करके सात मैचों में 249 रन बनाये।

IPL 2021 MI vs PBKS: रोहित की पलटन से मिली हार से राहुल निराश, बोले- ड्रेसिंग रूम में खेल पर चिंतन करेंगे

रेनेगाडेस के कोच साइमन हेलमोट ने कहा,‘‘जेमिमा काफी प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है जो 21 वर्ष की उम्र में दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी है । ब्रिटेन में ‘द हंड्रेड’ श्रृंखला में उसने शानदार प्रदर्शन किया। वह हर मैदान पर तेजी से रन बना सकती है।’’ 

Latest Cricket News