A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हैं जावेद मियांदाद

पाकिस्तान क्रिकेट के भविष्य को लेकर चिंतित हैं जावेद मियांदाद

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी जावेद मियांदाद मौदूजा समय के पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भविष्य को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है।

Javed Miandad ,Pakistan cricket- India TV Hindi Image Source : TWITTER/THEREALPCB Javed Miandad 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने देश में क्रिकेट के फ्यूचर को लेकर चिंता जाहिर की है। मियांदाद का कहना है कि जमीनी स्तर पर इस खेल का आधार हिल गया है और अब यहां वह सब हो रहा है, जो दुनिया में कहीं नहीं हो रहा है।

क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिकर मियांदाद ने कहा, "मैं पाकिस्तान क्रिकेट के कामकाज में दखल नहीं देना चाहता। बोर्ड जो कुछ कर रहा है, उसे समय जायज या नाजायज ठहरा देगा। मैं सिर्फ यही आशा करता हूं कि सब कुछ अच्छा हो।"

मियांदाद ने आगे कहा, "बीते 20 साल में हमारे देश में क्रिकटे को लेकर काफी कुछ बदला है। अभी जिस तरह की क्रिकेट हो रही है, वैसी कभी नहीं थी। पूरी दुनिया में आधारशिला में बदलाव नहीं किया जाता लेकिन हमारे देश में ऐसा हो रहा है।"

मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट और 233 वनडे मैच खेले हैं।

Latest Cricket News