कराची। पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने शुक्रवार को अपने पूर्व साथी इमरान खान से माफी मांगी जिनकी कुछ दिन पहले उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर काम करने के तरीके की आलोचना की थी। अचानक से उनके रूख में बदलाव तब आया जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मियांदाद के भतीजे फैजल इकबाल को घरेलू टीमों के लिये एक मुख्य कोच नियुक्त किया।
विवादास्पद टिप्पणियां करने के लिये मशहूर मियांदाद ने एआरवाई न्यूज से बात करते हुए इमरान से माफी मांगी।
मियांदाद ने कहा, ‘‘अगर मैंने किसी को आहत किया है तो मैं अपने शब्दों के लिये माफी मांगता हूं, विशेषकर प्रधानमंत्री से क्योंकि मैं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान के प्रदर्शन से नाराज था।’’
उन्होंने कहा,‘‘मैं प्रधानमंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट के दुनिया भर में प्रशंसकों का पूरा सम्मान करता हूं।’’
अपने यूट्यूब चैनल पर मियांदाद ने कहा था कि वह क्रिकेट के दिनो में इमरान के कप्तान थे। उन्होंने कहा कि वह सियासत में शामिल होंगे और लोगों को बताएंगे कि असली सियासत क्या होती है। मियांदाद ने कहा कि राजनीति में आने के बाद वह सच को सच कहेंगे। उन्होंने कहा, ‘तुम खुदा बनकर बैठे हो। तुम्हें लगता है कि तुम्हारे अलावा यहां किसी को कुछ नहीं पता नहीं, क्योंकि तुमको लगता है कि पाकिस्तान से कोई और कैम्ब्रिज या ऑक्सफोर्ड नहीं गया। हकीकत में तुमको पता ही नहीं कि पाकिस्तान में क्या हो रहा है।’
मियांदाद ने आगे कहा था, ‘दरअसल आपको इसका कोई अंदाजा नहीं है कि पाकिस्तान में क्या हो रहा है। आप केवल ऐसे लोगों पर भरोसा कर रहे हैं, जिनके इरादे बुरे हैं। आप नहीं जानते कि वे (वसीम और एहसान मनी) किस प्रकार के लोग हैं।’ पिछले चुनावों के समर्थन के लिए इमरान को कराची में अपने घर आने की याद दिलाते हुए, मियांदाद ने कहा, ‘वह चुनाव से एक दिन पहले मेरे घर आए थे। मैंने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन दिया, लेकिन वह पाकिस्तान के लोगों के लिए अपना वादा पूरा करने में नाकाम रहे।’
(PTI Inputs)
Latest Cricket News