A
Hindi News खेल क्रिकेट जावेद मियादाद ने की मैच फीक्सिंग करने वालों के लिए फांसी की सजा की मांग

जावेद मियादाद ने की मैच फीक्सिंग करने वालों के लिए फांसी की सजा की मांग

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियादाद ने मैच फीस्किंग करने वाले क्रिकटरों के लिए कड़ी से कड़ी दने सजा देने की मांग की है।

Javed Miandad, Pakistan Cricket Board, Miandad, YouTube channel, PCB, Sharjeel Khan, Mohammed Hafeez- India TV Hindi Image Source : TWITTER/THEREALPCB Javed Miandad

पाकिस्तान पूर्व खिलाड़ी जावेद ने मियादाद ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से क्रिकेट में स्पॉट फीक्सिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मियादाद ने क्रिकेट मैच में फीक्सिंग की तुलना हत्या जैसे जघन्य अपराध के साथ की है। पाकिस्तान क्रिकेट में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ मियादाद हमेशा से खुलकर अपनी बात रखते आए हैं।

मियादाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''क्रिकेट में भ्रष्टाचार फैलाने वाले और मैच फीक्सिंग करने वालों को फांसी जैसी कठोर सजा दी जानी चाहिए। बोर्ड को एक उदाहरण पेश करना चाहिए जिससे कि इस बेहतरीन खेल को कोई भी खिलाड़ी बदनाम करने के बारे में सोच भी ना पाए।''

उन्होंने कहा, ''किसी खेल में बेइमानी या भ्रष्टाचार इस्लाम की शिक्षाओं के खिलाफ है। ऐसे में इस तरह के लोग जो इस खेल के नाम को खराब करते हैं उन्हें इस्लाम के आधार पर ही सजा देनी चाहिए।''

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर हमेशा से मैच फीक्सिंग के आरोप लगते आ रहे हैं। मोहम्मद आमिर, सलमान बट्ट, मोहम्मद आसिफ, सरजील खान ऐसे कई नाम हैं जो फीक्सिंग में फंस चुके हैं लेकिन बावजूद इसके कईं खिलाड़ियों ने सजा पूरा करने के बाद पाकिस्तान की नेशनल टीम में वापसी कर चुके हैं।

पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड के कामकाज पर सवाल उठाते हुए मियादाद ने कहा, ''मैच फीक्सिंग में शामिल रहे खिलाड़ियों को माफ कर पीसीबी बिल्कुल सही नहीं कर रही है। जो भी लोग ऐसे खिलाड़ियों को वापस लाने में मदद कर रहे हैं उसे शर्मिंदा होना चाहिए इस चीज के लिए।''

उन्होंने कहा, ''मैं मानता हूं कि जो खिलाड़ी फीक्सिंग जैसे गंभीर अपराध करते हैं ऐसे लोग ना तो खुद और ना ही अपने परिवार के प्रति जिम्मेदार होते हैं,  वो अपने दीन इमान के पक्के नहीं होते हैं। इस तरह की हरकत इंसानियत के लिए पूरी तरह से खिलाफ है और ऐसे लोगों को जीने का अधिकार नहीं होना चाहिए।''

मियादाद का मानना है कि पाकिस्तान में खिलाड़ी पहले पैसे के लिए भ्रष्टाचार करते हैं और बाद में अपनी पहचान और पहुंच का फायदा उठाकर टीम में वापसी कर लेते हैं।

उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान में खिलाड़ियों के लिए भ्रष्टाचार करना कितना आसान है यह इसी बात से पता चलता है कि पहले वह यह सब कर पैसा बनाते हैं और इसके बाद अपनी पहुंच के दमपर टीम में वापसी कर लेते हैं।''

हालांकि इसके बाद मियादाद ने खिलाड़ियों को सलाह दी कि वह अपने खेल पर ध्यान दें। अपने प्रदर्शन के दमपर पैसा कमाए और इस खेल को बदनाम होने से बचाए।

 

Latest Cricket News