A
Hindi News खेल क्रिकेट असफल रही जसप्रीत बुमराह की सर्जरी, टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर

असफल रही जसप्रीत बुमराह की सर्जरी, टेस्ट सीरीज से हो सकते हैं बाहर

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सर्जरी को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली खबर आई है।

<p>जसप्रीत बुमराह</p>- India TV Hindi जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली। टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सर्जरी को लेकर एक बेहद चौंकाने वाली खबर आई है। दरअसल इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया 1 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जमकर तैयारी कर रही है। लेकिन खबरे हैं कि टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सर्जरी असफल रही है। गौरतलब है कि पहले टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज में इंग्लैंड के हाथों 2-1 से हार गई थी। अब टीम टेस्ट सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी लेकिन बुमराह की सर्जरी का असफल रहना किसी झटके से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्‍लैंड में हुई जसप्रीत बुमराह की सर्जरी पूरी तरह से सफल नहीं रही है। 

गौरतलब है कि आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान बुमराह के बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्‍चर हुआ था। जिसके बाद वो इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। हालांकि टीम इंडिया में इस दौरान बुमराह की कमी साफ दिखी और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। अब जब टीम टेस्ट सीरीज जीतने के लिए तैयारी में जुटी है तो ऐसे में बुमराह की सर्जरी विराट एंड कंपनी के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है। बुमराह को पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज के लिए 18 सदस्‍यीय टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई की तरफ से बताया गया था कि बुमराह को दूसरे टेस्‍ट मैच से प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा बनाया जा सकता है।

डेक्कन क्रॉनिकल के मुताबिक बीसीसीआई के बड़े अधिकारी ने बताया, "बुमराह की सर्जरी पूरी तरह से सफल नहीं रही है। तकनीकी रूप से बुमराह तीन से चार सप्‍ताह तक टीम से बाहर रहेगा। उसके बाएं हाथ के अंगूठे में चोट है, लेकिन वो दाएं हाथ से गेंदबाजी करता है। इमरजेंसी की स्थिति में बुमराह को बैंडेज के साथ गेंदबाजी करने की इजाजत दी जा सकती है।"

हालांकि बुमराह के बाएं हाथ में फ्रैक्चर है। लेकिन वे दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि बुमराह दूसरे टेस्ट (लॉर्ड्स) के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि विदेश दौरे पर टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह बेहद कारगर साबित हो सकते हैं। इसका एक उदाहरण आप टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे से ले सकते हैं जहां उन्होंने टेस्ट में डेब्यू के साथ ही खतरनाक गेंदबाजी की थी। 

Latest Cricket News