A
Hindi News खेल क्रिकेट श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी तो रोहित-शमी को आराम

श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी तो रोहित-शमी को आराम

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में किला फतह करने के बाद भारत को अगले साल श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैच की सीरीज खेली है और उसके तुरंत बाद भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज में होगा।

Jasprit Bumrah, Rohit Sharma, Mohammed Shami, India vs Sri Lanka, India vs Australia- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Jasprit Bumrah Rohit Sharma Mohammed Shami India vs Sri Lanka India vs Australia

फिट हो चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अगले महीने घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए सोमवार को भारतीय टीम में वापसी की। शीर्ष बल्लेबाज रोहित शर्मा को टी20 श्रृंखला से आराम दिया गया है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी दोनों टीमों में वापसी की है। धवन सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके कारण उनके घुटने पर 25 टांके लगाने पड़े थे।

चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने यहां पांच सदस्यीय समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की। बुमराह पीठ में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के कारण टीम से बाहर थे और हाल में उन्होंने विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले भारत के नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी की थी।

भारत पांच जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला 14 जनवरी से होगी। रोहित के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला से आराम दिया गया है।

भारत टीम (श्रीलंका के खिलाफ T20I): विराट कोहली (C), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (wk), शिवम दूबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमरान, वाशिंगटन

भारत टीम  (ODI बनाम ऑस्ट्रेलिया): विराट कोहली (C), रोहित शर्मा (vc), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, ऋषभ पंत (wk), शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह

भारत के आगामी मैच

5 जनवरी: भारत बनाम श्रीलंका, पहला टी 20 आई (गुवाहाटी)

7 जनवरी: भारत बनाम श्रीलंका, दूसरा टी 20 आई (इंदौर)

9 जनवरी: भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा टी 20 आई (पुणे)

14 जनवरी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे (मुंबई)

17 जनवरी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे (राजकोट)

19 जनवरी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे (बेंगलुरु)

More To Follow.........

Latest Cricket News