भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कल से तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका को टी-20 सीरीज में हराया है। ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया था और अब नए विरोधी के सामने में भी वह फिर से उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। इसका एक नमूना हमें बीसीसीआई के द्वारा जारी किए गए वीडियो में देखने को मिल रहा है जिसमें तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और दुनिया का नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेट्स में सटीक यॉर्कर की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में सैनी बुमराह जिस अंदाज खतरनाक अंदाज में यॉर्कर फेंक रहे हैं उसे देखकर निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई टीम की परेशानी बढ़ने वाली है। इस दौरान दोनों ही गेंदबाजों अपनी खतरनाक यॉर्कर से विकेट के परखच्चे उड़ा दिए।
आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ नवदीप सैनी ने दो मैचों में कुल 5 विकेट लिए थे जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था। वहीं चोट से उबरने के बाद बुमराह भी टीम में वापस आ चुके हैं।
बुमहार टी-20 में भारत के लिए लगभग एक साल बाद मैदान पर उतरे थे जबकि वनडे में वह विश्व कप के दौरान पिछले साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी की थी.
Latest Cricket News