रांची: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आशीष नेहरा की टीम में वापसी को अच्छा बताते हुए कहा‘आशीष भाई काफी अनुभवी हैं और उनके साथ गेंदबाजी में मजा आता है। उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और मेरे जैसे युवा गेंदबाजों के लिए उनके टिप्स काफी उपयोगी साबित होते हैं।’
टीम इंडिया को कल रांची में 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है, उससे पहले बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बात की है। बुमराह ने कहा, ‘लगातार क्रिकेट के बीच तेज गेंदबाजों के लिए फिटनेस बनाए रखना कितना मुश्किल है। आजकल इतना क्रिकेट हो रहा है कि हर खिलाड़ी के लिए फिटनेस जरूरी है। हम सभी इस पर काफी मेहनत कर रहे हैं।’
बुमराह ने मैच के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम मनोवैज्ञानिक दबाव जैसी चीजों के बारे में सोचने की बजाय मैच के लिए अपनी तैयारियों और रणनीतियों पर फोकस कर रहे हैं। हमें अपने बेसिक्स पर ध्यान रखना है और नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘भारत के लिए खेलना ही सबसे बड़ी प्रेरणा है। प्रारूप चाहे जो भी हो, देश के लिए खेलना गर्व की बात है। भुवनेश्वर कुमार के साथ तेज गेंदबाजी करने के अनुभव के बारे में बुमराह ने बताया कि हम एक दूसरे से लगातार सीखते रहते हैं।
Latest Cricket News