A
Hindi News खेल क्रिकेट टूटे स्टंप के साथ खत्म किया बुमराह ने प्रैक्टिस सेशन, दिए वापसी के संकेत

टूटे स्टंप के साथ खत्म किया बुमराह ने प्रैक्टिस सेशन, दिए वापसी के संकेत

बुमराह ने ट्वीटर पर यह फोटो साझा की है और इस बात का संदेश दिया है कि वह वापसी की राह पर हैं। बुमराह ने फोटो के साथ लिखा, "दी एंड। सेशन के साथ स्टंप भी खत्म।"  

india, jasprit bumrah,cricket News, Jasprit Bumrah, Indian Cricket Team, India vs Bangladesh- India TV Hindi Image Source : बुमराह ने ट्वीटर पर यह फोटो साझा की है और इस बात का संदेश दिया है कि वह वापसी की राह पर हैं। बुमराह ने फोटो के साथ लिखा, "दी एंड। सेशन के साथ स्टंप भी खत्म।"  

मुंबई। भारतीय तेज गेंदबाजी तिगड़ी ने पिछले सप्ताह कोलकाता में खेले गए मैच में बांग्लादेश को मात दे दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की। इस गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह का नाम नहीं था जो चोट के कारण टीम से बाहर हैं। बुमराह हालांकि अपनी वापसी के प्रयास में लगे हुए हैं और इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अभ्यास सत्र के बाद टूटे स्टम्प के साथ एक तस्वीर साझा की।

बुमराह ने ट्वीटर पर यह फोटो साझा की है और इस बात का संदेश दिया है कि वह वापसी की राह पर हैं। बुमराह ने फोटो के साथ लिखा, "दी एंड। सेशन के साथ स्टंप भी खत्म।"

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 12 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद शमी के हिस्से नौ विकेट आए जबकि उमेश यादव के हिस्से 12 विकेट आए।

बुमराह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज से ही बाहर चल रहे हैं। उन्हें स्ट्रेस फ्रेक्चर की समस्या है। उनके अगले साल होने वाले टीम के न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में लौटने की आशंका है।

Latest Cricket News