A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs IND : जसप्रीत बुमराह लौटे अपने रंग में, ओली रोबिंसन को बोल्ड कर बने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

ENG vs IND : जसप्रीत बुमराह लौटे अपने रंग में, ओली रोबिंसन को बोल्ड कर बने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को पहली पारी में 432 रन पर समेटने में कामयाब रही। 

Jasprit Bumrah bowled Ollie Robinson in this style Watch VIDEO England vs India Test Series Leading - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Jasprit Bumrah bowled Ollie Robinson in this style Watch VIDEO England vs India Test Series Leading Wicket Taker List

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में जारी टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को पहली पारी में 432 रन पर समेटने में कामयाब रही। तीसरे दिन इंग्लैंड ने 423/8 पारी की शुरुआत की। शमी ने क्रेग ओवरटन को आउट कर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई, वहीं जसप्रीत बुमराह ने ओली रोबिंसन को शानदार गेंद पर बोल्ड कर इंग्लैंड को समेट दिया। जसप्रीत बुमराह की यह इस सीरीज में 14वीं विकेट थी और वह अब सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

जी हां, इस सीरीज में खेले तीन मैचों में बुमराह ने 20.07 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज है जिनके नाम इस सीरीज में 13 विकेट दर्ज है और तीसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन 12 विकेट के साथ मौजूद हैं।

इस सीरीज से पहले बुमराह की गेंदबाजी पर सवाल उठने लगए थे, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में वह अपने रंग में दिखाई नहीं दे रहे थे और वह उन दोनों पारियों में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे, लेकिन अब उन्होंने अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब दिया है।

बात मुकाबले की करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन यह फैसला टीम के हित में नहीं रहा और टीम इंडिया 78 रन पर ही ढेर हो गई। टीम को 9 खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे।

वहीं इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 432 रन बनाए और भारत पर 354 रन की लीड हासिल की। इंग्लैंड की ओर से उनके कप्तान जो रूट ने एक बार फिर शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। रूट ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 121 रन बनाए, वहीं शमी ने इस दौरान 4 विकेट झटके। शमी के अलावा बुमराह, सिराज और जडेजा को भी 2-2 विकेट मिले।

Latest Cricket News