A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v NZ : भारत के खिलाफ T20 सीरीज से हटे काइल जैमीसन, ये है वजह

IND v NZ : भारत के खिलाफ T20 सीरीज से हटे काइल जैमीसन, ये है वजह

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला पर ध्यान केंद्रित करने के लिये तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला से हटने का फैसला किया 

<p>IND v NZ : भारत के खिलाफ T20...- India TV Hindi Image Source : GETTY IND v NZ : भारत के खिलाफ T20 सीरीज से हटे काइल जैमीसन, ये है वजह

Highlights

  • 3 मैचों की T20I सीरीज का 17 नवंबर से जयपुर में आगाज हो रहा है।
  • काइल जैमीसन ने भारत के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर रहने का फैसला किया।
  • जैमीसन से पहले कप्तान केन विलियमसन ने T20 सीरीज से हटने का ऐलान किया था।

जयपुर। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला पर ध्यान केंद्रित करने के लिये तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला से हटने का फैसला किया है। जैमीसन इस तरह के कप्तान केन विलियमसन की श्रेणी में शामिल हो गये हैं जिन्होंने 25 नवंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिये टी20 मैचों से हटने का फैसला किया था। टेस्ट श्रृंखला नये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की पहली श्रृंखला होगी।

स्टफ.सीओ.एनजेड के अनुसार कोच गैरी स्टीड ने कहा, ‘‘हमने केन और काइल से बातचीत करने के बाद फैसला किया कि वे टी20 श्रृंखला में नहीं खेलेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे दोनों टेस्ट मैचों की तैयारी करेंगे और मुझे लगता है कि आप पाएंगे कि टेस्ट टीम में शामिल कुछ अन्य खिलाड़ी भी पूरी श्रृंखला में नहीं खेलेंगे। ’’

स्टीड ने कहा, ‘‘यह पांच दिन के अंदर तीन टी20 मैचों का आयोजन और तीन विभिन्न शहरों की यात्रा करने के कारण संतुलन स्थापित करने का समय है। यह बहुत व्यस्त समय है।’’ न्यूजीलैंड ने इस साल जुलाई में इंग्लैंड के साउथम्पटन में भारत को आठ विकेट से हराकर पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी। 

Latest Cricket News