लंदन| इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन कोरोनावायरस के इस मुश्किल समय में गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। और अब वह इन लोगों की मदद के लिए अपनी शर्ट, बल्ला और स्टम्प नीलाम कर फंड जुटाएंगे। यह तीनों चीजें केपटाउन में खेले गए उनके अंतिम टेस्ट की होंगी। इन सभी सामान पर गेंदबाज के ऑटोग्राफ होंगे।
एंडरस ने ट्वीटर के माध्यम से बताया, "हम इन सभी सामान को ईबे पर नीलाम कर रहे हैं। मैंने केपटाउन में जो आखिरी टेस्ट खेला था उसका बल्ला, टी-शर्ट और स्टम्प।"
ये भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा, रवि शास्त्री की इस सलाह ने बदल दी उनकी जिंदगी
एंडरसन से पहले भारत के कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स ने शुक्रवार को आईपीएल-2016 के अपने बल्ले, शर्ट और ग्ल्व्ज ऑनलाइन नीलाम करने का फैसला किया था। इस नीलामी से जो फंड आएगा वो कोरोनावायरस से जूझ रहे लोगों की मदद करने वाली संस्था के पास जाएगा।
ये भी पढ़ें : वर्ल्ड क्रिकेट के इन 5 खिलाड़ियों को सचिन ने बताया सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर
Latest Cricket News