भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास भारतीय पूर्व कप्तान और लीजेंड्री स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने का बेहतरीन मौका है। एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 617 विकेट है अगर वह आज तीन विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह अनिल कुंबले का 619 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली तेज गेंदबाज बन जाएंगे। उनसे आगे फिर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) ही रह जाएंगे।
मीडिया से बात करते हुए एंडरसन ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं हमेशा की तरह गेंदबाजी कर रहा हूं। मैं शारीरिक रूप से बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, मैं पहले भारत के खिलाफ इस श्रृंखला को देख रहा हूं। हम इसे [दिसंबर में शुरू होने वाली एशेज] पर देखेंगे।"
उन्होंने कहा, "मैं पांच टेस्ट खेलना चाहता हूं, स्टुअर्ट ब्रॉड भी पांच टेस्ट खेलना चाहता है। अन्य सभी गेंदबाज हर टेस्ट मैच खेलना चाहेंगे। हम केवल कोशिश कर सकते हैं और अच्छी तरह से गेंदबाजी कर सकते हैं और चयन के लिए पर्याप्त फिट हो सकते हैं।"
बता दें, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के टीम में ना होने की वजह से एंडरसन और ब्रॉड को पांचों टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल सकता है। इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी रोटेशन पॉलिसी के जरिए एक-एक मैच खेलते थे।
बात भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच की करें तो पहले दिन भारत ने मेजबानों को 183 रन पर ढेर कर दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं। क्रीज पर राहुल और रोहित 9-9 रन बनाकर मौजूद हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार तो मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए थे।
Latest Cricket News