A
Hindi News खेल क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्ड, इयान बॉथम और अश्विन को छोड़ा पीछे

टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ यह बड़ा रिकॉर्ड, इयान बॉथम और अश्विन को छोड़ा पीछे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में जेम्स ने एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए पांच विकेट लेकर इयान बॉथम और रवीचंद्रन अश्विन को इस मामले में पीछे छोड़ दिया।

James Anderson, South Africa vs England, South Africa national cricket team, Ravichandran Ashwin, in- India TV Hindi Image Source : AP James Anderson

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही एंडरसन के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। एंडरसन टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में अपने ही देश के इयान बॉथम और भारत के रविचंद्रन अश्विन से आगे निकल गए हैं। 

बाथम और अश्विन ने 27 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। 37 साल के एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को 40 रन देकर पांच विकेट लिए। 

एंडरसन अब पारी में सबसे अधिक पांच विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट में सबसे अधिक 67 बार पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (37), न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली (36), भारत के अनिल कुम्बले (35), श्रीलंका के ही रंगना हेराथ (34) और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्राथ (29) का नम्बर है।

Latest Cricket News