इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 24 जुलाई से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से चोट के चलते बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड का ये तेज गेंदबाज पिंडली की चोट से जूझ रहा है। हालांकि 1 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली ऐशेज सीरीज से पहले एंडरसन को लगातार डॉक्टर अपनी निगरानी में रखेंगे। 1 अगस्त से एजबेस्टन में होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए एंडरसन का फिट होना तय माना जा रहा है। लेकिन अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
आपको बता दें कि जेम्स एंडरसन को 2 जुलाई को काउंटी टीम लंकाशायर के लिए खेलते हुए पिंडली की चोट लगी थी। जिसके 5 दिन बाद एमआरआई में पता चला कि चोट ज्यादा है जिसके बाद उन्होंने काउंटी क्रिकेट भी नहीं खेला था।
हालांकि इंग्लैंड की टेस्ट टीम में हमेशा ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा माने जाने वाले एंडरसन को आयरलैंड के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच में खेलने को नहीं मिलेगा। अब उनका फोकस ऐशेज से पहले टेस्ट में वासी पर होगा। वैसे आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की बात करें तो एंडरसन की अनुपस्थिति का मतलब होगा कि ओली स्टोन या लुईस ग्रेगोरी को उनकी डेब्यू कैप मिल सकती है। ऑन पेपर देखा जाए तो, वारविकशायर के गेंदबाज स्टोन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना ज्यादा है, जो मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर की अनुपस्थिति में टीम में सबसे तेज गेंदबाज हैं।
Latest Cricket News