नई दिल्ली: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम एक बड़ी उपल्बधि दर्ज़ हो गई है। एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे किए। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए हैं। जबकि इंग्लैंड के लिए ये कारमाना करने वाले वो पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज के ओपनर क्रेग ब्रेथवेट की गिल्लियां बिखेर कर यह मुकाम हासिल किया। 35 साल के एंडरसन ने अपने 129वें टेस्ट मैच में 500 विकेट पूरे किए।
अब एंडरसन से आगे मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वॉर्न (708 विकेट), अनिल कुंबले (619 विकेट), ग्लेन मैकग्राथ (563) और कर्टनी वॉल्श (519) हैं। टेस्ट इतिहास में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कर्टनी वॉल्श थे। वहीं ग्लेन मैकग्राथ ने लॉर्ड्स में ही 500 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल किया था। तेज गेंदबाज एंडरसन ने 2003 में लॉर्ड्स में ही जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था और उस मैच की पहली पारी में उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे। एंडरसन अब तक आस्ट्रेलिया के खिलाफ 87, भारत के खिलाफ 86, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 84, वेस्टइंडीज के खिलाफ 66, पाकिस्तान के खिलाफ 54, न्यूजीलैंड के खिलाफ 52, श्रीलंका के खिलाफ 51, जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 और बांग्लादेश के खिलाफ 9 विकेट ले चुके हैं।
एंडरसन ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा कि 'लॉर्ड्स मेरे लिए बेहद खास है। मैंने अपने टेस्ट करियर का पहला और 500वां विकेट इसी मैदान पर लिया। इसे मैं जिंदगी भर याद रखूंगा। मुझे पता है कि मेरा परिवार भी इन्हीं दर्शकों के बीच बैठा हुआ था। मेरा बेटा, माता-पिता और मेरी पत्नी भी यहीं मौजूद थी और उनके सामने इस उपलब्धि को हासिल करना मेरे लिए बहुत ही खास है।'
वीडियो देखें
Latest Cricket News