इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने चौथे टेस्ट में दूसरे दिन भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को पवेलियन का रास्ता दिखाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। एंडरसन ने जैसे ही रहाणे को विकेट के पीछे स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया, वैसे ही इंग्लिश तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 900 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। एंडरसन ने 507वीं पारी में ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। एंडरसन ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज और दुनिया के छठे गेंदबाज हैं।
IND vs ENG : पिच की आलोचना करने वालों को सुनील गावस्कर ने कहा 'चल फुट', देखें मजेदार वीडियो
यही नहीं, सबसे तेज 900 विकेट लेने वाले एंडरसन 5वें गेंदबाज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 900 विकेट लेने के मामलें में मुथैया मुरलीधरन पहले नंबर पर हैं। मुरलीधरन 385 पारियों में ये कमाल किया। इस मामलें में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न (427 पारी), तीसरे नंबर अनिल कुंबले (475 पारी) और चौथे नंबर पर ग्लैन मैक्ग्रा (468) हैं।
पाकिस्तान सुपर लीग स्थगित होने पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा, पीएम इमरान खान से की ये मांग
गौरतलब है कि भारत ने चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 205 रन पर आउट कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी। स्पिनर अक्षर पटेल ने 68 रन देकर चार विकेट लिये जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाये। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले।
4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है और उसे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिये बस ड्रॉ की जरूरत है। न्यूजीलैंड फाइनल में पहले ही पहुंच चुका है।
(With PTI Inputs)
Latest Cricket News