A
Hindi News खेल क्रिकेट जम्मू एवं कश्मीर की टीम बड़ौदा में लगाएगी शिविर : इरफान पठान

जम्मू एवं कश्मीर की टीम बड़ौदा में लगाएगी शिविर : इरफान पठान

जम्मू एवं कश्मीर की क्रिकेट संघ को भी सभी क्रिकेट संबंधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया गया है।

जम्मू एवं कश्मीर की टीम बड़ौदा में लगाएगी शिविर : इरफान पठान- India TV Hindi Image Source : GETTY जम्मू एवं कश्मीर की टीम बड़ौदा में लगाएगी शिविर : इरफान पठान

कोलकाता। आगामी घरेलू सीजन की तैयारियों के लिए जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट टीम बड़ौदा में शिविर लगाएगी। यह फैसला श्रीनगर में मौजूदा परिस्थितियों तो देखकर लिया गया है। घाटी में हाल ही में खिलाड़ियों को सुरक्षा के लिहाज से राज्य से बाहर जाने को कहा था। टीम के मेंटॉर और कोच इरफान पठान ने कहा है कि टीम का शिविर बड़ौदा में आयोजित किया जाएगा। 

इरफान ने आईएएनएस से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है। इरफान ने कहा, "अभी तक सभी खिलाड़ी जम्मू में इकट्ठा हो गए हैं। कुल 27 खिलाड़ी हैं, जिनमें से आधे जम्मू और आधे कश्मीर में से हैं। हमने बैठक की थी और फैसला किया था कि हम स्थानीय टीवी चैनल पर विज्ञापन देंगे। लड़के जम्मू में आ गए हैं और अब हम बड़ौदा में शिविर लगाएंगे।"

उन्होंने कहा, "यह शिविर गुरुवार से मोतीबाग क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगा।" घरेलू सीजन शुरू हो चुका है। दलीप ट्रॉफी इस समय जारी है और इसके बाद वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेली जाएगी। रणजी ट्रॉफी का लीग दौर नौ दिसंबर से शुरू होगा। 

जम्मू एवं कश्मीर की क्रिकेट संघ को भी सभी क्रिकेट संबंधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया गया है। बीते महीने जेकेसीए के अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा था कि सुरक्षा कारणों की वजह से खिलाड़ियों से राज्य छोड़ जाने को कहा गया है। 

भारतीय सरकार द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से राज्य में व्याप्त स्थिति को देखकर खिलाड़ियों को राज्य छोड़ने के लिए कहा गया है।

Latest Cricket News