कोलकाता नाइट राइडर्स ने नहीं किया रीटेन तो 'छलक' उठा गौतम गंभीर का 'दर्द', दिया इमोशनल बयान
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने गौतम गंभीर को रीटेन नहीं किया है।
आईपील में कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 बार (2012 और 2014) का चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर को उनकी टीम ने रीटेन नहीं किया। कोलकाता ने सुनील नरेन को (8.5 करोड़) और आंद्रे रसेल को (7 करोड़) में रीटेन किया है लेकिन टीम ने कप्तान गौतम गंभीर को रीटेन नहीं किया। अब गंभीर ने मामले पर पहली बार बोलते हुए कहा, 'मैं पिछले कई सालों से केकेआर टीम का हिस्सा रहा हूं। इस टीम ने मुझे खुलकर खेलने की आजादी दी है। इस टीम के साथ मेरा भावनात्मक जुड़ाव रहा है। इस सीजन में मेरे लिए केकेआर की जर्सी ना पहन पाना बेहद मुश्किल होगा।'
गंभीर ने आगे कहा, 'मेरे लिए केकेआर से अलग होना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। बतौर कप्तान मैंने इस टीम के साथ कई अच्छे और यादगार पल बिताए हैं। लेकिन इसके बावजूद मुझे टीम का फैसला मंजूर है। मुझे लगता है कि टीम ने ऐसा फैसला इसलिए लिया क्योंकि इसके पीछे कोई ठोस वजह होगी। मेरे मन में फ्रेंचाइजियों के लिए कोई गिले-शिकवे नहीं हैं। मैं हर नई चुनौती के लिए तैयार हूं।'
गंभीर ने आगे कहा कि करियर के इस पड़ाव पर अब मैं किसी भी टीम के साथ किसी भी भूमिका में जुड़ने के लिए तैयार हूं। मैं युवा खिलाड़ियों के साथ बतौर मेंटर भी जुड़ने के लिए तैयार हूं। इसके अलावा अब मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं किस टीम से खेलूं। मुझे जिस टीम से भी खेलने का मौका मिलेगा, मैं खेलूंगा। फिर चाहे वो केकेआर, हैदराबाद, दिल्ली या फिर कोई भी टीम क्यों ना हो।