A
Hindi News खेल क्रिकेट बीसीसीआई का कार्यभार संभालने में ये होगी सौरव गांगुली की टीम, अमित शाह के बेटे का नाम भी शामिल

बीसीसीआई का कार्यभार संभालने में ये होगी सौरव गांगुली की टीम, अमित शाह के बेटे का नाम भी शामिल

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भले ही किसी परिचय की जरूरत नहीं है लेकिन बाकी चार पदाधिकारियों का परिचय देना लाजमी है । 

It will be Sourav Ganguly's team to take charge of BCCI, Amit Shah's son's name also included- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES It will be Sourav Ganguly's team to take charge of BCCI, Amit Shah's son's name also included

मुंबई। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भले ही किसी परिचय की जरूरत नहीं है लेकिन बाकी चार पदाधिकारियों का परिचय देना लाजमी है । क्रिकेट प्रशासन में उनके सफर की बानगी इस प्रकार है ।

जय शाह, सचिव :

31 साल के जय बीसीसीआई के सबसे युवा पदाधिकारी हैं । गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय 2009 से गुजरात क्रिकेट संघ से जुड़े हैं। वह सितंबर 2013 में जीसीए के संयुक्त सचिव बने थे। 

अरूण सिंह धूमल , कोषाध्यक्ष :

राजनीतिक परिवार से आये अरूण फिलहाल वित्त राज्यमंत्री हैं। ठाकुर को जनवरी 2017 में बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाया गया था। धूमल 2012 से 2015 के बीच हिमाचल क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष रहे जब ठाकुर इसके अध्यक्ष थे। वह बीसीसीआई में एचपीसीए के प्रतिनिधि रहे।

जयेश जार्ज, संयुक्त सचिव :

50 साल के जार्ज को क्रिकेट प्रशासन का बरसों का अनुभव है जो केरल क्रिकेट संघ के सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और अध्यक्ष रहे। वह 2005 से केसीए से जुड़े रहे हैं।

महीम वर्मा , उपाध्यक्ष :

उनके पिता पी सी वर्मा उत्तराखंड क्रिकेट संघ के सचिव रहे। महीम सीएयू के संयुक्त सचिव रहे हैं। सितंबर में उन्हें सचिव चुना गया जब संघ को बीसीसीआई से मान्यता मिली।

Latest Cricket News